लखनऊ। सोमवार को मतदान होने के कारण किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, पीजीआई, लोहिया संस्थान सहित अन्य सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज इमरजेंसी में किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त बिस्तरों की भी व्यवस्था की गयी है। सीएमओ कंट्रोल रूम में किसी अप्रिय घटना की जानकारी दी जा सकती है।
सीएमओ डा. नरेद्र अग्रवाल ने बताया कि मतदान के मद्ेनजर सभी छोट- बड़े अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। परन्तु मरीजों का इलाज इमरजेंसी में जारी रहेगा। सभी चिकित्सा अधीक्षकों व प्रभारियों को दवाओं व अन्य जीवनरक्षक दवाओं के साथ अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम में भी किसी अप्रिय घटना में मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा लोहिया अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल आदि में सभी जगह दस-दस बिस्तरों को अतिरिक्त रखा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.