लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग मे बने हिमालयन इन्क्लेव की 12वी मज़िल पर फ्लैट मे रहने वाले ठेकेदार की 20 वर्षीय पुत्री ने शुक्रवार की दोपहर अपार्टमेन्ट की 13वी ं मंज़िल से नीचे छलांग लगा दी। 13 मंज़िल की ऊॅचाई से नीचे ज़मीन पर गिरी युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती द्वारा इमारत से कूद कर आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद पीजीआई पुलिस मौके पर पहॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका ने आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाईड नोट नही छोड़ा है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से गोपालागंज बिहार मे रहने वाले ठेकेदार शैलेन्द्र मणि अपनी पत्नी सरिता 20 बेटी अंशू , बेटी मीनू बेटे ंअकिंत के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग मे बने हिमालयन इन्क्लेव की बारहवी मंजिल पर बने फ्लैट मे रहते है। शैलेन्द्र एक महिना पहले ही लखनऊ मे परिवार के साथ शित्ट हुए थे उनकी बेटी अंशू ने बिहार के एक कालेज से बी0ए की पढ़ाई की थी । शुक्रवार की दोपहर जब शैलेन्द्र मणि का पूरा परिवार घर पर ही था तभी दोपहर मे उनकी बेटी अंशू अपने फ्लैट के उपर वाली मंज़िल यानी आपार्टमेन्ट की 13वी मंज़िल पर गई और उसने 13वीं मंज़िल से नीचे छलांग लगा दी। अशूं के बिल्डिंग से कूदते ही पूरे अपार्टमेन्ट मे कोहराम मच गया । खून से लथपथ अंशू ज़मीन पर पड़ी हुई कुछ देर तड़पती रही और कुछ देर मे ही उसकी मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि 13वीं मंज़िल से कूदी अंशू के सर मे गम्भीर चोट अई थी उसके शरीर के कई अंगो मे भी कई जगह चोटे आई थी। आत्महत्या की सूचना के बाद पीजीआई पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी प्रवक्ता के अनुसार मृतिका अंशू ने कोई सुसाईड नोट नही छोड़ा है। पुलिस आत्महत्या के कारणो का पता लगा रही है। हालाकि अंशू के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही थे। बताया ये भी जा रहा है कि अंशू के बिल्डिंग के 13वीं मंज़िल से कूदने से पहले घर मे उसकी परिवार से कुछ झड़प भी हुई थी लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नही की है। अंशू द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरा परिवार सकते में है। .
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.