एचआईवी से संक्रमित हुई महिला ने दिया बच्ची को जन्म

0
749

न्यूज। एचआईवी संक्रमण के प्रति अभी भी लोग जागरूक नही है। तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर दूषित खून चढाने के बाद एचआईवी से संक्रमित हुई 24 वर्षीय एक गर्भवती महिला ने यहां एक बच्ची को जन्म दिया है।
सरकारी राजाजी अस्पताल के डीन डॉ एस शानमुगासुंदरम ने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार को बच्ची को सामान्य प्रसव के तहत जन्म दिया। नवजात शिशु का वजन 1. 75 किग्रा है। हालांकि, एक स्वस्थ शिशु का वजन ढाई से साढे तीन किग्रा होता है।

Advertisement

डीन ने बताया कि बच्ची को अस्पताल के नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है आैर एचआईवी संक्रमण से बचाने के लिए दवाइयां दी गई हैं। उन्होंने बताया कि शिशु की एचआईवी जांच 45 वें दिन की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह वायरस (एचआईवी) से संक्रमित है या नहीं। बताते चले कि पिछले महीने यह महिला विरूद्धनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल में एचआईवी से संक्रमित हो गई थी। एक ब्लड बैंक द्वारा आपूर्ति किए गए कथित दूषित खून चढाए जाने के बाद वह संक्रमित हुई थी।

इसके बाद राज्य सरकार ने राज्य के ब्लड बैंकों में रखे खून की जांच करने का आदेश दिया था। बाद में यह पाया गया कि 19 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा रक्त दान किया गया संक्रमित खून महिला को चढा दिया गया। यह पता चलने पर कि वह (महिला) एचआईवी से संक्रमित हो गई है , उसने (युवक ने) चूहा मारने का जहर खा लिया आैर पिछले महीने 30 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअंतरा और छाया करेंगे परिवार नियोजन का सपना साकार
Next articleकेआईवाईजी-2019 (हॉकी) : लड़कियों के यू-21 वर्ग के फाइनल में भिड़ेंगे हरियाणा, झारखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here