होली में अस्पताल हाई अलर्ट

0
1192

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। होली में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राजधानी के अस्पतालों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। प्रमुख अस्पताल किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का ट्रामा सेंटर, लोहिया संस्थान सहित बलरामपुर अस्पताल तथा सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में विशेष इंतजाम किये गये है।
सबसे ज्यादा होली के हुड़दंग के दौरान घायल होते है आैर केजीएमयू के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर पहुंचते है। यहां पर आस-पास जनपदों से रेफर केस भी पहंुचते है। ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप तिवारी ने बताया कि पचास बिस्तरों की अलग व्यवस्था इमरजेंसी में की गयी है, ताकि इलाज में कहीं कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों की तीन अलग- अलग टीम बनी है। टीम में न्यूरो, आर्थो, प्लास्टिक आैर ट्रामा सर्जरी के डाक्टर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गोमती नगर के लोहिया संस्थान में भी इमरजेंसी में विशेष व्यवस्था की गयी है। संस्थान के प्रवक्ता डा. श्री केश ने बताया कि इमरजेंसी में अलग बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। ताकि इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को कोई दिक्कत न हो। क्लीनिकल मैन पावर भी बढ़ा दी गयी है। होली में बलरामपुर अस्पताल में भी काफी संख्या में मरीज पहुंचते है। यहां पर भी डाक्टरों की टीम के साथ ही इमरजेंसी में बीस अतिरिक्त बिस्तर बढ़ाये गये है। ताकि मरीजों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके। हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में भी चालीस बिस्तरों को इमरजेंसी में बढ़ाया गया है। डाक्टरों की टीम भी तैनात कर दी गयी है। इसके अलावा राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य के न्द्रों को सतर्क कर दिया गया है।

Previous articleलोहिया संस्थान : ओपीडी में एक अप्रैल से यह परिवर्तन
Next articleWe can make Holi memorable like this: Dr. Induja

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here