होली में सुरूर कुछ इस तरह चढ़ा….

0
715

लखनऊ। होली के हुड़दंग में शराब का सुरूर कुछ इस तरह चढ़ा कि जाना कहीं आैर पहुंच गये अस्पताल आैर परिजन परेशान तलाश करते रहे। एक्सीडेंट, मारपीट की घटनाएं कुछ इस कदर ज्यादा हुई कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में घायलों की लाइन लग गयी। आलम यह था कि होली के दिन शुक्रवार सुबह आठ बजे से लेकर शनिवार दोपहर तक अस्पतालों की इमरजेंसी में कुल 2154 मरीज पहुंचे। सबसे ज्यादा ट्रामा सेंटर में कुल 373 मरीज पहुंचे।

Advertisement

इनमें नौ तो ब्रााडडेड ही पहुंचे। इसके अलावा सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में घायल मरीजों की संख्या कम नहीं थी।

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी बताते है कि होली जलने वाले दिन से एक्सीडेंट के मरीज आना शुरु हो गये थे। दूसरे दिन सुबह से ही घायल आना शुरू हो गये थे। रंग से सने हुए लोग आ रहे थे। उनको लाने वाले भी रंग से सराबोर थे आैर शराब के नशे में थे। इससे आैर ज्यादा परेशानी हो रही थी।

लोहिया, सिविल व बलरामपुर अस्पताल सभी अस्पतालों की इमरजेंसी में अफरा-तफरी मची हुई थी। इमरजेंसी में एक के बाद एक एक्सीडेंट में लगातार खून से लथपथ मरीज आ रह ेथे। होली के दिन शुक्रवार सुबह आठ बजे से लेकर शनिवार दोपहर तक अस्पतालों की इमरजेंसी में कुल 2154 मरीज पहुंचे।

इनमें से 670 मरीज सड़क दुर्घना में गंभीर रूप से घायल हेड व बॉडी इंजरी के थे। इनमें से 317 मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं निजी अस्पतालों में भी दुर्घटना में घायल 200 से अधिक मरीजों को भर्ती कराया गया। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ट्रामा सेंटर में नौ मरीज ब्रॉाड डेड ले जाए गए।

शनिवार दोपहर के बाद भी इमरजेंसी मेंशुक्रवार सुबह आठ बजे से लेकर शनिवार शाम तक अस्पतालों की इमरजेंसी में बड़ी सं या में पहुंचे मरीजों से बुरे हाल थे। ट्रामा सेंटर से लेकर, लोहिया, सिविल व बलरामपुर अस्पताल में वार्ड फुल थे इमरजेंसी की हालत तो और भी खस्ता थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां यह मंहगी जांच 15 गुना कम दरों पर
Next articleएम्स में लिफ्ट गिरी, 5 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here