लखनऊ ।उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के प्रांगण में डाॅ. हैनीमेन निर्वाण दिवस को मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ. बी.एन. सिंह, अध्यक्ष, होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल काउन्सिलिंग आॅफ रिसर्च इन होम्योपैथिक के पूर्व असिस्टेन्ट डायरेक्टर, डाॅ. जे.पी सिंह, होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के रजिस्ट्रार डाॅ. अनिल मिश्रा, आयुष मिशन के वित्त प्रबंधक, जेपी सिंह, डाॅ. अनिरूद्ध वर्मा, डाॅ मीनाक्षी सिंह, डाॅ. राजेश वर्मा एवं डाॅ. अवधेश द्विवेदी मौजूद थे।इस अवसर पर होम्योपैथिक मेडिसन बोर्ड के अध्यक्ष, डाॅ. बीएन. सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक विधा को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक विधा के जनक डाॅ. हैनीमेन के सिद्धान्तों एवं पदचिन्हों को आत्मसार करने की आवश्यकता है।
वहीं आयुष मिशन की परामर्शदाता डाॅ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक के जनक डाॅ.हैनीमेन के पदचिन्हों पर चलकर हमें इसे आगे बढ़़ाने हेतु होम्योपैथिक विधा में शोध कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की अत्यन्त आवश्यकता है। रिसर्च बेस्ड एवीडेन्स के आधार पर होम्योपैथिक की उपयोगिता प्रमाणित हो सके। वहीं सेन्ट्रल काउन्सिलिंग आॅफ रिसर्च इन होम्योपैथिक के पूर्व असिस्टेन्ट डायरेक्टर, डाॅ. जेपी सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक विधा चिकित्सक अपने शोध सम्बन्धी पेपर सेन्ट्रल काउन्सिलिंग आॅफ रिसर्च इन होम्योपैथिक पर जमा कर सकता है। यदि पेपर में कोई भी दस्तावेज कम पाये जायेंगे तो उसको पुरा करने के लिए सूचित किया जायेगा जिसके बाद वह अपना शोध पेपर दुबारा जमा कर सकेंगे। इनका मानक अनुसार शोध पेपर पूरा होने पर इनको जनरल में छपवाया जायेगा।
इससे होमयोपैथिक रिसर्चों को बढ़ावा मिलेगा।मिशन के वित्त प्रबंधक, जेपी सिंह ने बताया गया कि होम्योपैथिक औषधि शरीर को बगैर छति पहुँचाये रोगों का निदान करते हुए अत्यन्त प्रभावकारी साबित हो रही है एवं इसमें रिसर्च को बढ़ावा देने से आने वाले समय में इसकी अत्यन्त उपयोगिता साबित होगी। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार में होम्योपैथिक विधा हेतु अत्यधिक बजट के लिए आयुष मिशन द्वारा प्रस्ताव भेजा जायेगा। जिससे होम्योपैथिक विधा को और बढ़ावा मिल सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.