14 माह के बकाये वेतन न मिलने से होम्योपैथी कर्मचारी आक्रोशित,आयुष मंत्री को भेज रहे हैं ज्ञापन

0
536

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न होम्योपैथी चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने वर्ष 2020 तथा 21 के 14 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग की है । यह लोग लगातार आयुष विभाग व मंत्री को ज्ञापन भेज कर वेतन देने की मांग कर रहे है।
आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा के आवाहन पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने अपने जनपदों से अपना मांग पत्र शासन तथा सरकार को भेज रहे हैं । होम्योपैथिक कर्मचारियों की मांग है कि वर्ष 2020 से 2021 का 14 माह का वेतन भुगतान किया जाए । वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एसजीपीजीआई के बराबर वेतनमान दिया जाए।

 

 

 

 

 

 

इसके साथ ही कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता फर्म पर आरोप लगाया है कि सेवा प्रदाता फर्म हाड सर्विसेज एंड कंस्ट्रक्शन प्रा लि ईपीएफ नहीं जमा कर रही है और ना ही कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड दिया जा रहा है ।जबकि पिछले कई वर्ष से हर महीने वेतन से इसकी राशि काटी जाती है इसके अलावा कर्मचारियों ने परिचय पत्र तथा निर्धारित वर्दी की भी मांग की है । जिलाध्यक्ष पियूष कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी जनपदों से महानिदेशक होम्योपैथी, मंत्री आयुष विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। महामंत्री सच्चिता नन्द ने कहा अगर कार्यवाही नहीं हुई तो लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Previous articleUP में कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से पीड़ित शिशुओं का अब हाईटेक इलाज,नहीं होगी मौत
Next articleलोहिया संस्थान: हार्ट की नर्व में कैल्शियम व कोलेस्ट्रॉल के ब्लाकेज हटायेगी यह तकनीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here