होंडा ने लाँच किया नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस छह

0
1236

न्यूज। देश की दूसरी बड़ी दोपहिया निर्माण करने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत स्टेज छह मानकों पर आधारित अपना पहला नया स्कूटर एक्टिवा 125 बीएस छह लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि इस स्कूटर में नया 125 सीसी का ईएसपी पावर्ड एचईटी बीएस छह पीजीएम एफआई इंजन लगाया गया है। इसमें नया साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, नया डिजिटल एनालॉग मीटर के साथ ही आईडलिंग स्टॉप सिस्टम और साईडस्टैंड इंडीकेटर भी दिये गये हैं।

Advertisement

कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण की दिशा में उनकी कंपनी अपने स्तर से सहयोग करने की कोशिश कर रही है और इसीक्रम में सरकार की ओर से बीएस छह अपनाने के लिए निर्धारित समय से पहले उनकी कंपनी दोपहिया वाहन लाँच कर रही है। यह स्कूटर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कके अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति का हो पालन :सीएम
Next articleराशिफल – गुरुवार, 13 जून 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here