अस्पतालों सहित अन्य विभागों में काला फीता बांधकर आंदोलन शुरू

0
1080

लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा आयोजित काला फीता आंदोलन आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में शुरू किया गया। राजधानी के सिविल अस्पताल,बलरामपुर चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में 11:00 बजे नर्सेस ,फार्मासिस्ट, लैब टेकनिशियन, नेत्र सहायक, ईसीजी टेकनिशियन, एक्सरे टेकनिशियन, लेप्रोसी व अन्य कर्मचारियों ने काला फीता बाँध कर सरकार द्वारा कर्मचारियों की मागों जैसे पुरानी पेंशन बहाल करना, संविदा/ठेके के माध्यम से भर्ती कर्मियों को बंद कर इन सभी की नियमित किया जाय,रोके गये डीए,भत्ते वापस किए जाय,केन्द्र के बराबर भत्ते, वेतनमान, पदनाम, दिये जाय , 50 वर्ष की उम्र पर जबरदस्ती सेवानिवृत्त करना बन्द किया जाय, कैशलेस इलाजजल्द से जल्द शुरू किया जाय, पर कोई निर्णय नहीं लेने से सभी में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश के आव्हान पर उक्त आन्दोलन में काला फीता बाँधकर 19 फरवरी से 27 फरवरी तक अपनी-अपनी डयूटी करेंगे। उक्त कार्यक्रम में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार, लैब टेकनिशियन एशोसिएशन उपाध्यक्ष बंशराज प्रसाद,कोषाध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ जितेन्द्र बहादुर सिंह, सुनील कुमार प्रान्तीय प्रवक्ता लैबटेक्निशयन एशोसिएशन,अजय पान्डेय,गीता देवी, रीता भदौरिया, राधा शुक्ला, गजाला तब्बसुम, मनीषा, संजय पान्डेय मन्त्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

Advertisement
Previous articleएक लाख से अधिक बेटियों का कराया गया विवाह
Next article83% vaccination with second dose

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here