हॉट स्पॉट क्षेत्रों में फ्लू जैसे लक्षणों वाले सभी की होगी जांच

0
629

न्यूज। केन्द्र सरकार ने कहा है कि हाटॅ स्पाट के जितने भी क्षेत्र है,ं उनमें संदिग्धों का पता लगाने के लिए सरकार अपनी रणनीति में चेंज कर रही है और सिर्फ उन्हीं लोगों के परीक्षण किए जा सकते हैं जिनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखेंगे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने रविवार को यहां एक सवाल के जवाब कहा कि हॉट स्पाट के जितने भी क्षेत्र हैं। उनमें फ्लू जैसे लक्षणों और ‘सीवियर एक्यूट रेस्पीरेट्री इलनेस”(सारी) के मरीजों को इस तरह के टेस्ट की पेशकश की जाएगी और इसका मकसद कोरोना के मरीजों का पता लगाना है।

Advertisement

इसके अलावा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के चाडोक्सवन वैक्सीन के कोरोना वायरस संक्रमण में कारगर होने संबंधी दावों के बारे में श्री गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित करने के लिए विश्व में 70 अलग समूह शोध कर रहे हैं और ऑक्सफोर्ड में भी ऐसे पांच समूह हैं जो इस वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इस वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा हो चुका है और इसके साइड इफैक्टस भी अधिक नहीं है और उनकी योजना मानवों पर परीक्षण की है। इस काम को इसी माह में शुरू किया जा रहा है और इसके लिए वालंटियर्स की भर्ती भी कर ली गई है तथा इसके नतीजे छह माह से भी कम अवधि में आने की उम्मीद है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदो आैर कोरोना पाजिटिव लखनऊ में मिले
Next articleकोरोना : 107 नए मरीज, तीन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here