महाकुंभ में लगी भीषण आग, दर्जनों टेंट जलकर खाक

0
240

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में लगी आग तेजी से फैल गई आैर आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

Advertisement

मुख्य अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि शाम करीब साढे चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली आैर तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

बताया जाता है करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए। आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

प्रयागराज के जिला प्रशासन का कहना है कि शाम करीब साढे चार बजे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन आैर अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि गीता प्रेस से लगे प्रयागवाल के करीब 10 तंबू में भी आग फैलने की सूचना मिली थी तथा स्थिति सामान्य हो गई है आैर किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

इससे पहले महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के अनुसार मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

महाकुंभ 2025 के आधिकारिक ‘एक्स” हैंडल से जारी पोस्ट में कहा गया, ”बहुत दुखद! महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। प्रशासन तत्काल राहत आैर बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है। हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।
सोशल मीडिया मंच से एक वीडियो क्लिप भी साझा किया गया है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई आैर यह 26 फरवरी तक चलेगा। शनिवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने अबतक संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।

Previous articleAnemia आयरन की कमी के अलावा प्रदूषण व B12 की गड़बड़ी से भी सम्भव : अध्ययन
Next articleजनसंख्या नियंत्रण कानून भारत के उज्जवल भविष्य की नींव : गोपाल राय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here