लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह लेवाना होटल में भीषण आग लग गयी। भीषण आग लगने के कारण मची भगदड़ में काफी लोगों को फायर ब्रिगेड ने निकाल लिया, लेकिन अस्पताल पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा लोगों में दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। यहां कई लोग फंसे हैं, इन्हें खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें जारी हैं। अब तक 18 लोगों को निकाला गया है। 19 के भीतर फंसे होने की खबर है। दोपहर तक लगभग सभी लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया था। सभी कमरों की तलाशी की जा रही थी जुआ निकालने की लिए मशीन लगा दी गई थी। इसके अलावा दम घुटने से चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है, ताकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो। उधर इस अग्निकांड की सूचना मुख्यमंत्री ने मिलने के बाद तत्काल राहत कार्य और मदद करने के निर्देश दिए हैं।
होटल लेवाना में सुबह 7:00 बजे के आसपास धुआं भरने लगा इसकी जानकारी कर्मचारियों को हुई और इसके बाद कमरों में धुआं भरने के कारण लोगों में भगदड़ मचने लगी कई लोग तो शीशा तोड़कर के खिड़कियों से बाहर आ गए। वही धुआं भर जाने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए हैं। कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अंदर घुस कर के इसी तरह बेहोश पड़े लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करनी शुरू कर दी है। आग लगने का कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं। लोगों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जहां पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.