आई.ए.एस. हीरा लाल को दिया गया राष्ट्रीय जल पुरस्कार

0
722

न्यूज़ । कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक, आई.ए.एस. हीरा लाल को ‘रजत की बूंदे राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में दिया। कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि नीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में खास योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि हीरा लाल को यह पुरस्कार बांदा का जिला अधिकारी रहते हुये पारम्पिरिक जल श्रोतों के उन्नयन एवं पानी के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिये दिया गया है। हीरा लाल के अलावा पर्यावरण, प्रदूषण एवं जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिये श्री अतुल पटेरिया (दैनिक जागरण, नई दिल्ली), सुश्री नीलम दिक्षित (महाराष्ट्र), सन्त बलवीर सिंह, सींचेवाल (पंजाब), शिवपूजन अवस्थी (मध्य प्रदेश), विनोद कुमार मेलाना (राजस्थान) एवं श्री उमा शंकर पाण्ड़ेय (उत्तर प्रदेश) को भी दिया गया है।

Advertisement

हीरा लाल ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि जिस प्रकार से वर्ष प्रति वर्ष जल संकट गहराता जा रहा है, सतही व भू-जल प्रदूषित हो रहा है तथा छोटी व बरसाती नदियाँ प्रदूषण का शिकार हो चुकी हैं तथा मरणासन्न हैं। यह भविष्य के लिये अच्छा संकेत नहीं है। जल को संरक्षित करने, प्राकृतिक जल संरचनाओं को संवारने, प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने तथा नदियों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को और भी गतिशील बनाये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस दिशा में सराहनीय काम किये हैं जिसमें से बुन्देलखण्ड के हर घर में नल से जल जैसी योजना प्रमुख है। सरकार के इन प्रयासों में जन भागीदारी बढ़ाये जाने की प्रबल जरूरत है।

Previous articleनहीं बढ़ रहा मानदेय, कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे इंटर्न्स डॉक्टर
Next articlePGI: लेखा कर्मी को कोरोना संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here