मैं चाहता हूं कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे: एक्टर दिव्येंदु’

0
865

 

Advertisement

 

 

 

NEWS-हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्मं ‘मेरे देश की धरती’ के मेकर्स ने डिजिटल जगत में धूम मचाने वाले अपने लीड एक्टर दिव्येंमदु का फर्स्ट लुक पेश किया। जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में दिव्यें दु ने ‘प्या्र का पंचनामा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों और बेहद सफल सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने मनोरंजन से भरपूर अभिनय से हम पर अपनी छाप छोड़ी है। अब उनकी अगली फिल्मश रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म युवा इंजीनियर, अजय, जिसे दिव्यें दु ने निभाया है और उसके दोस्त’ समीर की जिंदगी और उनके सफर की एक दिलचस्पय और प्रेरणादायक कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे वे शहर की असफलताओं का सामना करने से लेकर गांव के आदर्श बनने तक का सफर तय करते हैं।

‘मेरे देश की धरती’ में दिव्येंादु के साथ, अनंत विधांत, अनुप्रिया गोयनका ने प्रमुख भूमिकाएं निभायी हैं, जिसे निर्देशित किया है फरहाज़ हैदर ने। इसे वैशाली स्व‍र्णकार ने अपने कार्निवल मोशन पिक्चधर्स के बैनल तले, प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के अन्यै कलाकारों में इनामुलहक, ब्रिजेंद्र काला, राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्त व, फारूक जाफ़र ने भी महत्व पूर्ण किरदार निभाये हैं।

दिव्येंदु कहते हैं, ‘’मेरे देश की धरती’ में काम करना वाकई बेहद मजेदार रहा, इसके स्क्रिप्टु से लेकर डायलॉग तक। इसके साथ ही पूरी फिल्मू की शूटिंग भोपाल के उस गांव में हुई है जहां गांववालों ने हमारी काफी अच्छी खातिरदारी की। मुझे याद है दिन के समय जब काफी ठंड थी और रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, हम शूटिंग कर रहे थे। वह जगह काफी खूबसूरत थी, जहां इस फिल्मं की शूटिंग हुई है उस पूरे गांव में एक अलग तरह की पॉजिटिविटी थी।‘’

यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है और यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर मैं काफी प्रोटेक्टिव हूं। इसलिये मैं दिल से चाहता हूं कि यह फिल्मे ज्या दा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। खासकर, उन किसानों तक, क्योंकि हमने इस फिल्मे में जो कुछ भी किया है हो सकता है उन्हेंस प्रेरित कर पाये, भले ही उनकी समस्याा का समाधान ना कर सकें लेकिन उन्हें एक राह मिल सके। यह बहुत ही अच्छीह बात होगी, यह बेहतरीन शुरूआत होगी। यह मेरे लिये बहुत खास है और खासकर अभी जिस तरह का माहौल है, किसानों के साथ जो कुछ हो रहा है, यह बहुत जरूरी हो गया है। कार्निवल के साथ जुड़ना भी काफी अच्छाब और संतोषजनक रहा, चाहे वह श्रीकांत हों या फिर वैशाली, वे काफी सहयोगी रहे हैं और उन्हों ने हमेशा ही हमारा साथ दिया है।‘’

Previous articleडिस्‍कवरी+ की नवीनतम डॉक्‍यूमेंट्री सीक्रेट्स ऑफ सिनौली: भारतीय इतिहास के सत्‍य से पर्दा उठाएं
Next articleआठ लाख से अधिक हेल्‍थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here