लखनऊ की *एक शाम यौमे आजादी के नाम*
लखनऊ। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सिलसिले में साथी फाउंडेशन इंटरनेशनल युनानी फोरम और होटल इकोग्रैंड के संयुक्त तत्वाधान में खुरामनगर स्थित होटल इकोग्रैंड के आलीशान हॉल में “लखनऊ की एक शाम स्वतंत्रता दिवस के नाम” शीर्षक से एक खूबसूरत मुशायरा आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. हरिओम आईएएस रहे। श्री पवन कुमार आईएएस विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इस अवसर पर प्रो. वसीम अख्तर (चांसलर इंटेग्रल यूनिवर्सिटी) मेहमाने एजाजी के रूप में शामिल हुए। मुशायरे की अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध शायर व संचालक वासिफ फारूकी ने की। संचालन प्रसिद्ध शायर नदीम फर्रुख़ ने किया। मुशायरे के अध्यक्ष वासिफ फारिकी ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित अपनी शानदार कविता के साथ मुशायरे का शुभारंभ किया।
मुशायरे में रामप्रकाश बेखुद, शाहिद जमाल, शकील गयावी. उसमान मीनाई, मसरूर अलवी, काविश
रूदौलवी, वसीम मज़हर, रूसतम इलाहाबादी, जाकिर अलवी, वकार काशिफ, विकास सहाय, पप्लू लखनवी, जलाल लखनवी, गुफरान चुलबल, चांदनी पांडे और नंदिनी आजमी ने अपने अपनी कविताओं से दर्शकों का दिल मोह लिया। विशेषतः मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम ने अपनी खूबसूरत शायरी और अपनी तकरीर से मुशायरे की शोभा बढाई। मुशायरा आयोजक डॉ. अयाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक मुशायरा डॉ. मुबश्शिर एवं समन्वयक मुशायरा डॉ. रियाजुल हक अंसारी ने शायरों एवं अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते एवं शॉल भेंट कर किया सामईन में प्रोफेसर रेहान महमूद, डा० महोम्मद खालिद, डा० रूपैदा जमीर खां, शाजिया फारूकी, अरशद आज़मी, अब्दुल बाकी सिददीकी, दिव्या रंजन पाठक, प्रतुल जोशी, हुमायूं चौधरी, सईद आरफी, सीमा सिददीकी, फरीहा चौधरी, अहमद नदीम, राशिद मेराज, रमिश मेराज, तब्सुम फारूकी, उस्मान अंसारी, मोईन अल्वी, असिम काकोरवी, जहूर फैजी, हाशीम फारूकी, अकील गाजीपुरी आदि के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग अंत तक दर्शकों में मौजूद रहे। मुशायरा का समापन होटल इकोग्रैंड के मालिक 8 साहब के शानदार भोज के साथ हुआ।