एयरलाइंस विमान में यात्री की बिगड़ी तबीयत, मौत

0
64

लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement

लखनऊ । पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो एयरलाइंस विमान में शनिवार को एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। यात्री के साथ मौजूद उसकी पत्नी व दामाद ने इसकी जानकारी विमान के क्रू-मेंबर को दी। क्रू-मेम्बर की सूचना पर विमान के पायलट ने चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एटीसी से इमरजेंसी लैडिंग की अनुमति मांगी। अमौसी एयरपोर्ट से लैंडिंग की अनुमति मिलते ही विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान के उतरते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और यात्री का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-2163) से पत्नी कंचन व चचेरे दामाद केशव प्रसाद के साथ पटना से दिल्ली जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे उनका विमान चौधरी चरण सिंह अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ऊपर से गुजर रहा था। उसी दौरान सतीश चन्द्र बर्मन की तबियत अचानक खराब हो गई। इस दौरान उनके साथ मौजूद पत्नी कंचन व चचेरे दामाद केशव कुमार ने इसकी जानकारी विमान के क्रू-मेंबर्स के माध्यम से पायलट को जानकारी दी, जिस पर विमान के पायलट ने चौधरी सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी।

लैंडिंग की अनुमति मिलते ही विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां पहले से मौजूद मेडिकल टीम ने यात्री का परीक्षण किया और उसे मृत घोषित कर दिया। एयरपोर्ट प्रशासन से सूचना मिलने पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक सप्ताह में तीसरी घटना : कर्नाटक प्रांत के सदाशिवैया रोड, महादेश्वर नगर, हेरोलहल्ली, नॉर्थ बेंग्लुरु, विश्वनीदम निवासी केमपन्ना की पत्नी मंगलम्मा (72) बीते 18 मार्च मंगलवार शाम चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची थी। उन्हें देर शाम 7.50 बजे लखनऊ से बेंग्लुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई-6354) से बंग्लुरु जाना था।

वह एयरपोर्ट बिल्डिंग में बोर्डिंग को लेकर चेक इन के लिए यात्रियों की लाइन में खड़ी थी, तभी मंगलम्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने उन्हें लोकबन्धु हॉस्पिटल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने शाम करीब 7.30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि बीते 21 मार्च को बिहार के गोपालगंज में रहने वाला आसिफदौला अंसारी (52) भी एयर इंडिया की उड़ान (एआई-2485) सीट पर मृत अवस्था में बैठे पाए गये थे। अब यह तीसरी घटना है।

Previous articleप्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपी चार डॉक्टरों पर गिरी गाज
Next articleकलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई देवी भागवत महापुराण की कथा: डॉ.कौशलेंद्र शास्त्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here