इकाना स्टेडियम होगा अफगानिस्तान का घरेलू मैदान

0
681

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम को अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बीसीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद एसीबी अफगानिस्तान प्रीमियर क्रिकेट लीग (एपीसीएल) का आयोजन लखनऊ में कराने की तैयारी कर रही है। एसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असादुल्लाह खान ने एजेंसियों को बयान जारी कर कहा कि उन्हें बीसीसीआई से एसीबी के प्रस्ताव पर आधिकारिक मंजूरी पत्र मिल गया है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बीसीसीआई के इकाना स्टेडियम को अफगानिस्तान का घरेलू मैदान करने के फैसले की पुष्टि कर दी है। राजीव ने कहा कि बीसीसीआई ने यूपीसीए से लखनऊ को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान घोषित करने पर फैसला करने को कहा था और हमारी मंजूरी के बाद बीसीसीआई ने भी अपनी मंजूरी दे दी। अफगानिस्तान टीम का विश्वकप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और वह एक भी मुकाबला जीतने में असफल रही थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पिछले साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक 20-20 क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था।

अफगानिस्तान इस साल 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट भारत में खेलेगा। अफगानिस्तान ने भारत को अपना घरेलू मैदान बनाया है और वह वेस्टइंडीज के साथ तीन 20-20, तीन वनडे और एकमात्र टेस्ट भारत में खेलेगा। यह मैच पांच से 27 नवबंर के बीच खेले जाएंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – रविवार, 7 जुलाई 2019
Next articleसीएम ने कुशीनगर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here