कायस्थ धर्मशाला झंडेवालान दिल्ली पर अवैध कब्जा, फिर बुलडोजर जिम्मेदार कौन ? : दिनेश खरे

0
166

लखनऊ/नयी दिल्ली। दिल्ली झंडेवाला स्थित 155 साल पुरानी कायस्थ धर्मशाला पर अराजक तत्वों ने अवैध कब्जा कर बुलडोजर चलवाया । जिसकी निकट थाने पर शिकायत भी की गई है । दिल्ली स्थित राधिका देवी श्रीवास्तव कायस्थ धर्मशाला झंडेवालान 455 वर्ष पुराने जो श्रीवास्तव पंचायत द्बारा निर्माण कराया गया था, जिस पर पहले अराजक तत्वों द्बारा अवैध कब्जा किया फिर उसपर बुलडोजर चलवाना एक सोची समझी राजनीति है।

Advertisement

कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं श्रीवास्तव पंचायत दिल्ली के महासचिव महेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने दिल्ली के लेफटिनेंट गर्वनर एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री से मांग करता है कि उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए धर्मशाला को पुन: यथोचित सम्मान देने का कष्ट करें। एवं कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।

यदि एक माह के अन्तर उक्त धर्मशालाकी भूखण्ड कायस्थ पंचायत को नहीं सौंपी जाती है तो कायस्थ समाज अपने स्तर से विधिक कार्यवाही करेगा साथ ही आंदोलन को बाध्य होगा।

Previous articleनर्सों के खाली पदों को पदोन्नित से भरने की मांग
Next articleश्री रामलला की पहली वर्षगांठ पर निकली श्री राम रथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here