आईएमए भवन में सांस रोगियों के नि:शुल्क शिविर

0
777
लखनऊ । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन व केजीएमयू के  रेस्पाइरेटरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में सांस रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया जाएगा। रेस्पाइरेटरी विभाग के अध्यक्ष डा. सूर्यकांत ने बताया कि जिन लोगों को धूल व धुएं से एलर्जी हो, सांस फूलना या पसली चलना, जल्दी-जल्दी खांसी, जुकाम होना, रात में तकलीफ बढ़ना आैर छात्री में जकड़न महसूस करने जैसी शिकायत हो तो ऐसे लोग शिविर में अपनी जांच करवा सकते हैं। शिविर में चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ब्राीदो मीटर से फेफड़े की जांच, सांस रोग की पूरी जानकारी आैर शैक्षिक सामग्री भी दी जाएगी।
Previous articleलोगों को पानी पिलाकर महंत ने किया प्याऊ का शुभारंभ
Next articleतो ऐसे होता था इलाज, हास्पिटल सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here