आईएमए में बुखार के मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

0
1036

लखनऊ। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएम भवन में बुखार रोगियों के लिए क्लीनिक चलेगी, इसमें सर्दी जुकाम व बुखार के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को आईएमए भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में आईएमए के अध्यक्ष पीके गुप्ता ने दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बुखार रोगियों की बढ़ती संख्या आैर सरकारी अस्पतालों में दोपहर 2 बजे तक ओपीडी के कारण निर्णय लिया गया है कि आईएमए भवन में विशेषज्ञ डाक्टर सोमवार से शनिवार दोपहर 3:30 से सायं 5 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयां व कम दाम पर जांच भी उपलब्ध करायी जाएगी।

आईएमए के सचिव डा. जेडी रावत ने बताया कि बुखार के इलाज के साथ संक्रामक बीमारियों के प्रति मरीजों को जागरुक किया जाएगा, इससे डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।

Previous articleनौकरी के नाम पर बापू भवन की अधिकारी डकार गयी लाखों रुपए
Next articleकेजीएमयू कर्मचारियों ने काम के साथ यह भी कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here