आईएमए में लगभग सोलह सौ डाक्टर करेंगे मतदान

0
769

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की लखनऊ शाखा के वार्षिक चुनाव के लिए डाक्टर प्रत्याशी जोरशोर से प्रचार कर रहे है। रविवार को मतदान अपराह्न दो बजे से डाले जाएंगे। सभी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए एड़ी चोटी लगाये हुए है। इसमें सोशल मीडिया का बड़ा योगदान बना हुआ है। सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक मिलाकर लगभग सोलह सौ मतदान वोट करेंगे।

Advertisement

यहां पर अब अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी डा. आरबी सिंह आैर डा. मनीष टंडन के बीच कड़ी टक्कर है। इनके अलावा वाइस प्रेसिडेंट के 3 पदों के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में हैंं, जबकि फाइनेंस सेक्रेटरी के 1 पद के लिए 3, जॉइंट सेक्रेटरी के 4 पदों के लिए 5 तथा एडिटर के 1 पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव मेंबर के 15 पदों के लिए 21 चिकित्सकों ने ताल ठोंकी है। इसके अलावा एक से अधिक पदों पर लड़ने वाले आठ प्रत्याशियों में सर्वाधिक तीन पदों पर वाइस प्रेसिडेंट, फाइनेंस सेक्रेटरी व एडिटर के पद पर डा. अलीम सिद्दीकी ने ताल ठोक रखी है। चुनाव को लेकर निजी आैर सरकारी अस्पताल में प्रत्याशी पहंुचे अौर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदस बच्चों की जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी से मौत
Next articleअफगानिस्तान, पाकिस्तान में पोलियो के केस है, सावधानी बरतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here