डॉक्टर्स डे पर आईएमए करेगा कुछ खास

0
1116

लखनऊ. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर्स डे पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है. इसके अलावा समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक नीरज बोरा होंगे. समारोह में डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा डॉक्टरों की समस्याओं के निराकरण के लिए उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा. यह प्रस्ताव आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया. बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर PK गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉक्टर रमा श्रीवास्तव सचिव डॉक्टर जिलेदार रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. डॉक्टर पी के गुप्ता ने बताया डॉक्टर्स डे यानी कि 1 जुलाई मनाया जाता है इस दिन डॉक्टर बी सी राय का भी जन्मदिन मनाया जाता है.

Advertisement

इस दिन आई एम ए डॉक्टर डे को किसी ना किसी मुद्दों को लेकर मनाता है , पिछली बार डॉक्टर्स डे को प्रोटेस्ट करके बनाया गया था. इस बार समारोह में डॉक्टर्स डे मनाने के लिए मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को बनाया गया है उनके साथ विशिष्ट अतिथि नीरज बोरा होंगे. उन्होंने बताया की समारोह में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की समस्याओं को भी रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में हम देश की और वर्तमान परिवेश की समस्याओं को देखते हुए एक्ट मैं परिवर्तन चाहते हैं. ताकि डॉक्टरों की समस्या का निराकरण हो सके. आईएमए भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में डॉक्टरों को भी सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री को आई एम ए हाल का नवीनीकरण कराने के लिए भी मदद मांगी जाएगी.

Previous articleस्टंट करने में बाइकर्स एक्सीडेंट, तीन की मौत
Next articleप्रमुख अस्पतालों की ओपीडी का हाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here