चीन में HMPV के संक्रमण का असर ,भारत इन्फ्लुएंजा केसों पर रखें है नजर

0
153

News। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में ह्रूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हालिया खबरों काफी देखने को मिल रही हैं । इसके मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है।

Advertisement

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि चीन ने जारी एक बयान में कहा है यह मौसमी इनफ्लुएंजा है और कोई घातक वायरस नहीं फैल रहा है उनका देश यात्रा के लिए सुरक्षित है। जिम्मेदार अधिकारी इस बीमारी पर लगातार ध्यान दे रहे हैं और गंभीरता से इसकी जानकारी कर रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्रूमन मेटान्यूमोवायरस सांस से संबंधित किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य जुकाम का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं आैर अधिक आयु के लोगों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

उन्होंने कहा कि चीन में ह्रूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप के बारे में खबरें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, हमने देश (भारत) में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। हमारे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं। मौजूदा स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है।

डॉ. गोयल ने कहा कि किसी भी स्थिति में, सर्दी के दौरान श्वसन संक्रमण का प्रकोप बढ जाता है, जिसके लिए आमतौर पर हमारे अस्पतालों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति आैर बिस्तरों की व्यवस्था की जाती है।

उन्होंने लोगों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी आैर जुकाम है तो उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले।

Previous articleक्वीन मेरी के पीछे कूड़ेदान में फेंक गए नवजात का शव
Next articlePGI को नैक में A++

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here