इन बीमारियों से निपटने का दावा

0
966

लखनऊ – डेंगू व मलेरिया के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती हेकाली झिमोमी  की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, प्रभारी वेक्टर बार्न डिसीज डॉक्टर के पी त्रिपाठी तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी एन शुक्ला ने भाग लिया।बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा गया है जिसमें अनुरोध किया गया है कि थाना, पुलिस चौकी, पुलिस लाइन एवं कोतवाली परिसर तथा आवासीय परिसर में नियमित सफाई रखने तथा एकत्रित कूड़े का त्वरित निस्तारण उपयुक्त स्थल पर करने को कहा गया है और उक्त समस्त गतिविधियों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ा जाए।

Advertisement

जब्त की गई स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार को इस प्रकार से रखा जाए कि वर्षा ऋतु का पानी इन वाहनों में  इकट्ठा ना होने पाए, जिससे मच्छर पैदा ना होने पाए। कार्यालय तथा आवासीय परिसर में लगे कूलर का पानी साप्ताहिक रूप से सुखाया जाना आवश्यक है। सचिव महोदय ने आदेश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक सभी विद्यालयों में एक नोडल अधिकारी नामित करें जिन्हें छात्र छात्राओं को जागरुक करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सचिव महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम समस्त नाले/ नालियों की नियमित सफाई कराएं तथा प्रतिदिन एकत्रित होने वाले कूड़े का उठान नियमित रूप से कराया जाय।

नगर निगम सिविक बाइलॉज के अनुसार जलभराव तथा मच्छर मच्छर जनित स्थितियां पैदा करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा आवास विकास परिषद की जिम्मेदारी है कि निर्माणाधीन भवन एवं आसपास जल का जमाव ना होने दिया जाए, जिससे मच्छर जनित स्थितियां उत्पन्न ना हो खुले व बेकार पड़े शौचालयों तथा ओवरहेड टैंक में जल जमाव के कारण मच्छर जनित स्थितियां बढ़ जाती हैं, इन को नियंत्रित किया जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबच्चों में जिज्ञासा भी है प्रदर्शन की क्षमता का कारण
Next articleएडवांस एलर्जी सेंटर बनेगा यहां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here