इन नदियों के पानी में नहीं मिला कोरोना वायरस

0
773

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। गंगा और युमना नदी के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी नहीं मिली है। यह खुलासा भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर)ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में किया है।
कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में तबाही मचाई थी। लाखों लोग कोरोना की चपेट में आए। बड़ी संख्या में संक्रमितों की जान चली गई। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन व अस्पताल में हुए। मल और नहाने आदि का पानी नालों के माध्यम से नदियों में जा रहा है। शव भी नदियों में प्रवाहित किए जाने के सुबूत मिले हैं।

ऐसे में लोगों ने नदी के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद वैज्ञानिकों ने नदी के पानी की जांच शुरू की। आईआईटीआर ने यूपी व पटना के 12 जिलों से बहने वाली गंगा-यमुना नदी के पानी के नमूने लिए। मई और जून में दो बार पानी के नमूने एकत्र किए गए।

आईआईटीआर के निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक के मुताबिक दो बार नदी के पानी के नमूने लिए गए थे। दोनों बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी की पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दिल्ली में उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
यहां से लिए गए नमूने
यूपी में कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, प्रयगाराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, पटना के बक्सर, सरन, भोजपुर से बहने वाली गंगा नदी से पानी के नमूने लिए गए। वहीं यूपी के हमीरपुर जिले से बहने वाली युमना नदी से पानी का नमूना लिया गया।

Previous articleएनीमिया को ऐसे दूर भगाएं …
Next articleकैम्पवल रोड पर पुराने हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here