न्यूज। तीन बैंकों के बाद अब सरकार को साधारण बीमा क्षेत्र की तीन कंपनियों नेश्नल इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी आैर ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का विलय वित्त वर्ष 2019-20 तक पूरा होने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सबसे पहले तीन कंपनियों के विलय की घोषणा की गई थी आैर सरकार ने खुद चालू वित्त वर्ष में विलय प्रक्रिया पूरा करने का इरादा जताया था।
हालांकि, एक फरवरी को जारी अंतरिम बजट दस्तावेज के मुताबिक, विलय की प्रक्रिया चल रही है आैर इसके अगले वित्त वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। तीनों कंपनियों के संयुक्त रूप से 31 मार्च, 2017 तक 41,461 करोड़ रुपये के प्रीमियम के साथ 200 से अधिक बीमा उत्पाद थे। इनकी बाजार हिस्सेदारी करीब 35 प्रतिशत है।
वहीं, इन कंपनियों के पास संयुक्त रूप से 9,243 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कर्मचारियों की संख्या 44,000 है जो देशभर में स्थित 6,000 से अधिक कार्यालयों में काम कर रहे हैं। शुरुआती अनुमानों में कहा गया है कि विलय के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई देश की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी होगी, जिसका मूल्य 1.25 से 1.5 लाख करोड़ रुपये होगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित विलय के बारे में सलाह देने के लिए एक परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.