Advertisement
न्यूज। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को देश के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल का शुभारंभ हो गया।
इस अस्पताल का शुभारंभ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने किया है। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां पर कैश काउंटर नहीं है। इस अस्पताल में आने वाले हर मरीज का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मुफ्त इलाज के साथ-साथ गुरु का लंगर भी बंटेगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से यह देश का सबसे अत्याधुनिक अस्पताल है।
इस अस्पताल में पहले चरण के लिए किडनी डायलिसिस के लिए करीब 100 बिस्तर लगाए गए हैं, जिसे आगे 1000 हजार बिस्तर में तब्दील करने करने की योजना है। अस्पताल में डायलिसिस ब्लॉक को बाबा हरबंस सिंह के नाम पर रखा गया है।