लखनऊ। कोरोना का प्रकोप राजधानी में तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 876 लोग कोरोना संक्र मित मिले है। दुगने की तेजी से बढ़ते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों चितिंत होने लगे है। शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण मिला था। 24 घंटे में 80 प्रतिशत संक्रमित बढ़ गये है। राजधानी के ग्रामीण से लेकर शहर की आवासीयन कालोनियों तक संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को चिनहट व अलीगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमण मिला है। इसके अलावा 28 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये है। राजधानी में कोरोना के 2573 सक्रिय मरीज हैं।
राजधानी के चिनहट क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोग संक्रमण मिल रहा हैं। यहां पर जांच के दौरान 166 लोग संक्रमित मिले हैं। वही शहरी क्षेत्र में अलीगंज के 120 लोग संक्रमित हो गये है। इंदिरानगर में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। यहां पर 77 लोग संक्रमित है। वहीं आलमबाग में भी संक्रमण का आंकड़ा 74 पहुंच गया है। सिलवर जुबली क्षेत्र के आस-पास में 71 लोगों में संक्रमण मिला है।
स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो जागरूकता के बाद भी लोगों की लापरवाही से संक्रमण बढ़ रहा है। अभी लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थल पर घूम रहे हैं। बाजार, मॉल व पार्क आदि में भीड़ बनी हुई है। यही नही यात्रा करके लौटने वाले यात्री संक्रमित मिल रहे हैं। जांच में पचास से अधिक यात्रियों में संक्रमण का पता चला है, जबकि 130 से अधिक मरीजों का खुलासा सम्पर्क में आने वालों के नमूनो की जांच से हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो ज्यादातर मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। 253 संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण होने पर 133 लोगों की जांच करायी, जिसमें वह लोग भी संक्रमित मिले है, जबकि रिकार्ड 167 ऐसे संक्रमित है जिनकी सर्विलांस के दौरान यात्रा का इतिहास मिला। इन सभी के नमने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वही
कमांड अस्पताल में 36 लोगों में कोरोना संक्रमित है। सर्जरी से पहले 19 मरीजों की जांच करायी, तो संक्रमण का पता चला। इनके संपर्क में आने वालों की जांच हो रही है।