लखनऊ: फिक्की द्वारा लखनऊ में इंडिया केम गुजरात 2017 के सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश केउद्योग मंत्री श्री सतीश महाना, श्री आलोक सिन्हा प्रमुख सचिव (उद्योग), उत्तर प्रदेश सरकार और श्रीमती ममता वर्मा उद्योग आयुक्त,गुजरात सरकार के सदस्य मौजूद थे ।
उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा- अभी कुछ दिन पहले हम गुजरात में थे वंहा बहुत कुछ सोच के गए थे की वंहा से कुछ न कुछ सीख कर आएंगे पर गुजरात के उद्योगों को देखने के बाद हमने महसूस किया कि गुजरात औद्योगिक क्षेत्र में लंबा सफर तय कर चुका है। गुजरात को यूपी केमिकल्स में केंद्र बनाने के लिए निवेश करना चाहिए। उद्योग की स्थापना करने के लिए में और मेरी टीम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैंI
श्री आलोक सिन्हा प्रमुख सचिव (उद्योग) ने कहा- मैं चाहता हूँ की यूपी प्रतिनिधि इस कार्यकर्म में भाग ले और केमिकल्स उद्योगों के बारे में अपने विचार व्यक्त करे । गुजरात ने पिछले 15-20 वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है और हम उत्तर प्रदेश के लिए भी यही चाहते हैं।
श्रीमती ममता वर्मा उद्योग आयुक्त ने कहा, मैं इंडिया केम गुजरात 2017 में सभी को आमंत्रित करना चाहती हूं और मुझे यकीन है कि इस बार के कार्यक्रम का आयोजन पहले से अधिक दिलचस्प होगा। केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स भी अपने अपने क्षेत्र में काफी योगदान किया है जिससे की हमे यूपी में काफी कुछ सीखने को मिलता है इस कार्यक्रम से गुजरात और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों को काफी फायदा होगा ।
उत्तर प्रदेश रासायनिक निर्माताओं का महत्वपूर्ण केंद्र है तथा रासायनिक उत्पादन में उत्तर प्रदेश प्रमुख राज्यों में से एक है। इंडिया केमगुजरात ने पिछले कुछ सालो में डाईस्टफ, स्पेशलिटी केमिकल्स सम्बन्धी उद्योगो की मदद से व्यापार में अच्छा मुकाम हासिल कियाहै।
इंडिया केम गुजरात 2017 का 5 वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन स्पेशलिटी केमिकल्स, डाईज, कलेंटर्स, पिगमेंट्स औरपेट्रोकेमिकल्स विभाग, भारत सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यकर्म को औद्योगिक संघ से बड़े पैमाने पर समर्थन प्राप्त है यह रासायनिक उद्योगों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए सही मंच प्रदान करेगा।