वैक्सिनेशन में भारत ने विश्व में नजीर पेश की: डिप्टी सीएम

0
385

लखनऊ। भारत ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में बेहतर काम किया। वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए। वैक्सीन निर्माण भी तय समय पर पूरा किया। वैक्सीनेशन की रणनीति भी नजीर बन चुकी है। प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की जांच, इलाज और वैक्सीन लगाने जैसे सारे कामों का ब्यौरा ऑनलाइन रखा। इससे संक्रमण से निपटने में खासी मदद मिली। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। यह बातें डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक ने कही।

Advertisement

वह शुक्रवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 119वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में डिप्टी सीएम व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने संयुक्त रूप से 63 छात्र-छात्राओं को 107 मेडल, कैश व बुक प्राइज प्रदान किये। अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में वरिष्ठ डाक्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी व त्रिपुरा साथ मिलकर काम करें। इसके लिए दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि ज्ञान का आदान-प्रदान करें। ताकि इलाज की तकनीक को और बेहतर किया जा सके। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने केजीएमयू की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहाकि केजीएमयू की सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। नर्सिंग भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक कराई गई है। जल्द ही नए डॉक्टरों की तैनाती भी होगी। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, डॉ. विनीता दास, पूर्व कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट, डॉ. बिपिन पुरी, डॉ. डीके गुप्ता समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि सफल डॉक्टर बनने के लिए करुंणा और दया की भावना मन में हमेशा होनी चाहिए। बिना इसके कोई भी डॉक्टर सफलता की डगर को पार नहीं कर सकता है।

स्थापना दिवस समारोह में भी छात्राओं का कब्जा रहा। समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को 107 मेडल, कैश व बुक प्राइज प्रदान किये गये। 63 में 50 मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 13 छात्रों को मेडल से नवाजा जाएगा। डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि एमबीबीएस मेधावियों को 26 गोल्ड मेडल प्रदान किए गये।

बीडीएस के 18 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिये गये। नर्सिंग में दो छात्राओं को गोल्ड मेडल किये गये। एमबीबीएस के 20, बीडीएस 23 और दो नर्सिंग छात्र-छात्राओं को रजत मेडल से प्रदान किया गया। इसके अलावा दो नर्सिंग छात्रों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिनमें से एक को प्रथम रनर-अप होने के लिए प्रतिष्ठित स्वर्गीय डॉ. जान्हवी दत्त पांडे पुरस्कार मिलेगा।

Previous articlePGI : कैंटीन में सामग्री निर्माण पर रोक
Next articleश्रीराम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए अक्षत पत्रक बटेगा घर-घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here