इंडिया में फर्स्ट टाइम: आहारनली के कैंसर का एक छेद से सर्जरी दावा

0
1070

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने आहार नली का कैंसर (इसोफेगस कैंसर) की सर्जरी नयी तकनीक से कर मरीज को जीवनदान दिया है। विशेषज्ञ डाक्टरों का दावा है कि इस सर्जरी की खास बात यह है कि छाती में दूरबीन से एक ही छेद कर सर्जरी देश में पहली बार किया गया है।
सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के डॉ. शिवराजन ने बताया कि सीतापुर निवासी 65 वर्षीय देवी लाल (बदला हुआ नाम) का आहार नली का कैंसर की सर्जरी की गयी। उन्होंने बताया कि मरीज की छाती, गर्दन और पेट का सामान्यता दो प्रकार से सर्जरी किया जाता है। इस सर्जरी को करने का पहला तरीका चीरा लगा के होता है और दूसरा दूरबीन से मरीज की छाती में चार छेद कर सर्जरी किया जाता है।

Advertisement

डॉ. शिवराजन ने बताया कि दूरबीन से सर्जरी किए जाने से मरीज को दर्द कम होता है और वह जल्दी ही सामान्य जीवन जीता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इस सर्जरी में मरीज की छाती में चार छेद किए जाते थे, लेकिन मंगलवार को उनके साथ उनकी टीम ने सिर्फ एक ही छेद कर सफलता पूर्वक यह सर्जरी किया। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी में विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी एवं प्रो. विजय कुमार का पूर्ण सहयोग एवं प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि आहार नली के कैंसर को इसोफेगस कैंसर कहते हैं। उन्होंने बताया कि खाना निगलने में तकलीफ होने या फिर खाना खाते समय ठसका लगना, खांसी आना आहार नली के कैंसर के लक्षण हो सकते है। पानी निगलने में भी तकलीफ हो तो तुरंत किसी विशेषज्ञ से जांच करवाएं। यह कैंसर 45 से 50 उम्र के लोगों में अधिक पाया जाता है। एंडोस्कोपी से जांच करके आहार नली के कैंसर की पहचान संभव है।

सर्जरी करने वाली टीम में सी. रेजीडेंट डॉ सत्यब्रात दास, डा. शशांक, डॉ.पुनीत, डॉ. अजहर, एनेस्थीसिया डॉ. दिनेश सिंह एवं डॉ. शशांक तथा नर्सिंग स्टॉफ में सिस्टर कृष्णा, उत्तम सिंह एवं सुनील मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस सर्जरी पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग को केजीएमयू के नाम देश भर में रोशन करने एवं इस ऐतिहासिक सर्जरी को सफलता पूर्वक किए जाने वाली पूरी टीम को बधाई दी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबाराबंकी शराब कांड: अब तक 23 की मौत
Next articleपीजीआई में मिलेगी बेहतर सुविधाएं: रोड मैप को मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here