इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टर बुधवार को 24 घंटे की करेंगे हड़ताल

0
521

लखनऊ। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टर बुधवार को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। सवेरे 6 बजे से शुरू होने वाली यह हड़ताल 1 अगस्त छह बजे तक चलेगी। हड़ताल को देखते हुए मु य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों को पत्र प्रेषित करते हुए सतर्क रहने की अपील की।

Advertisement

उन्होंने सरकारी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वह अगले चौबीस घंटे तक अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर ध्यान दें ताकि निजी चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दूसरी ओर आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार बिल पास कराकर उनकी परेशानियों को और बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय स्तर पर इस बिल का विरोध किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – मंगलवार, 30 जुलाई 2019
Next articleबदमाशों ने मारी दो भाइयों को गोली, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here