लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग की ओर से राजधानी में लगभग एक सप्ताह तक हजरतगंज, इंदिरानगर, फैजुल्लागंज, डालीबाग समेत कई जगहों पर लगे रनिंग वाटर का नमूना एकत्र लिया गया। इसमें से नौ जगह पर पानी के नमूने फेल हुए हैं। इस पर सीएमओ ने जलकल विभाग को नोटिस भेजकर दूषित पानी को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
राजधानी के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग की ओर से पिछले हफ्ते के शुक्रवार से लेकर इस सप्ताह के शनिवार तक करीब 50 रनिंग वाटर का सैंपल लिया।
इसमें से आमपाली चौराहा इंदिरानगर, डिडा गांव शिव मंदिर, गोमतीनगर, डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर छात्रावास लालबाग, सेक्टर डी अलीगंज पुरनिया चौराहा, मलिन बस्ती फैजुल्लागंज, हुसड़िया चौराहा, सेक्टर 14 इंदिरानगर, ग्री काम्प्लेक्स, इंदिरानगर, मां दुर्गा माता मंदिर दारूलशफा के पास लगे रनिंग वाटर पर पानी के नमून फेल हुए हैं। इस पर सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि पानी के नमूनों में क्लोरिन की मात्रा मानक के अनुसार नहीं पायी गई, इस लिए नमूने फेल हुए हैं। इस पर जलकल विभाग को नोटिस जारी कर पानी की अशुद्धता को दूर करने का निर्देश दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.