लखनऊ। राजधानी में स्वाइन फ्लू धीरे- धीरे बढ़ता जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार मिल रहा है, लेकिन अभी तक सबसे ज्यादा इंदिरा नगर क्षेत्र में मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग की आज की रिपोर्ट के अनुसार पांच नये मरीज मिले है। इनमें चार स्वाइन फ्लू के लखनऊ के ही है आैर इनमें दो इंदिरा नगर क्षेत्र का है। वही स्वाइन फ्लू का एक मरीज गैर जनपद से भी यहां भर्ती चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पाजिटिव मरीजों को दवा देकर एतियाहत बरतने के लिए कहा है।
स्वाइन फ्लू के मरीज राजधानी में बीस के ऊपर पहुंच चुके है। जानकीपुरम निवासी 37 वर्षीय को सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद बुखार आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेजी से हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर अब इलाज चल रहा है। हुसैनाबाद निवासी डा. अमरीश (उम्र 29) में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने के बाद घर पर इलाज चल रहा है। इसके अलावा इंदिरा नगर के सेक्टर 19 निवासी एक घर के दो मरीज महिला व पुरुष में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने के बाद घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
इसके अलावा कानपुर रोड परागडेरी निवासी साठ वर्षीय मरीज को स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने के बाद घर पर ही इलाज किया जा रहा है। वही इलाहाबाद निवासी रामबली शर्मा में स्वाइन फ्लू के पाजिटिव होने के बाद पीजीआई में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है। सीएमओ डा. नरेद्र अग्रवाल का कहना है कि स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने के बाद मरीज व परिजनों को जागरूक करने के अलावा टेमी फ्लू की दवा दी जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.