लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर कम नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को राजधानी में लगभग 2076 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी के सभी क्षेत्रों में लगभग संक्रमण बढ़ा है
कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा अलीगंज क्षेत्र में बना हुआ है। इसके बाद चिनहट में संक्रमण में ज्यादा है। सरोजनी नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ा है। जानकारी के अनुसार अलीगंज क्षेत्र में 428 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ,जबकि चिनहट क्षेत्र में 343 मरीज है. इसके बाद सरोजिनी नगर क्षेत्र में 132 मरीज संक्रमित है।
आलमबाग क्षेत्र में 263 इंदिरा नगर क्षेत्र में 246 और सिल्वर जुबली के क्षेत्र में 143 संक्रमित है। एन के रोड क्षेत्र में 111कोरोना मरीज है। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो कोरोना संक्रमण सिर्फ शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ज्यादातर गैर राज्यों से आने वाले मरीजों में संक्रमण मिल रहा है। इसके बाद इनसे संपर्क में आने वालों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का मानना है कि लोगों को मास्क के बिना नहीं निकलना चाहिए। अनावश्यक भीड़ वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए।