लोहिया संस्थान में रिप्रोडक्टिव मेडिसिन का होगा विस्तार
लखनऊ। डा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जल्द ही अत्याधुनिक तकनीक से बांझपन का इलाज किया जाएगा । इसके लिए रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग शुरू करने का प्रस्ताव है, फिलहाल अभी तक संस्थान में इसकी यूनिट संचालित की जा रही है।
बृहस्पतिवार की शाम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में लोहिया बोर्ड ऑफ गवनर्स की बैठक हुई। बैठक में रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग को हाईटेक करने की संस्तुति प्रदान कर दी है।
इसके अलावा शहीद पथ स्थित महिला हॉस्पिटल में नया भवन बनेगा, जिसमें भर्ती से पहले जांच की सुविधा व अन्य चिकित्सा सुविधा मौजूद होगी।
निदेशक सोनिया नित्यानंद ने बताया कि बांझ पन को दूर करने के लिए शुल्क भी काफी कम होगा ।
इसके अलावा संस्थान में पढ़ रहे एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा का विस्तार दिया जाएगा संस्थान में पढ़ रहे सीनियर ,जूनियर ,रेजिडेंट के लिए हॉस्टल सुविधा पीपीपी मॉडल पर बनाने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही एमबीबीएस नर्सिंग और इंटर्न के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू की जाएगी । इसके लिए चार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है।