कोरोना मरीज का शव बदलने प्रकरण पर जांच शुरू, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

0
729

कोरोना मरीज का शव बदलने प्रकरण पर जांच शुरू, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

Advertisement

लखनऊ। टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कोरोना मरीज का शव बदलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रवैया अपनाने हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में हॉस्पिटल प्रशासन को नोटिस जारी की गई है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में तीन सदस्य शामिल है।
 

बताते चले कि टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भर्ती गढ़ी कनौरा स्थित प्रेमवती नगर निवासी रेलवे से रिटायर्ड यतींद्र कुमार तिवारी (65) की मृत्यू 14 अगस्त को हो गई थी। 15 अगस्त को परिजनों को पैक करके शव सौंपा गया। रविवार शाम भैंसाकुंड पर अंतिम संस्कार से ठीक पहले मृतक के बेटे ने शव देखा तो हड़कम्प मच गया। बुजुर्ग पिता की जगह वह शव युवक का था। काफी हंगामा के बाद में हॉस्पिटल से यतींद्र तिवारी का शव परिजनों को सौंपा गया। रात करीब 12 बजे अंतिम संस्कार हो सका। इस मामले में सीएमओ कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है और जांच के लिए तीन सदस्यी कमेटी गठित की है। जांच टीम में सीएमओ कार्यालय से एसीएमओ डा. सईद अहमद, सरोजनी नगर सीएचसी के अधीक्षक डा. अशोक कुमार, जिला प्रशानिक अधिकारी अमिताभ पांडेय शामिल हैं। इन्हें तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
पूर्व रेलकर्मी के परिजनों का आरोप है कि पैकिंग के दौरान बताया गया कि चेन, अंगूठी और मोबाइल शव के साथ रखा गया है, लेकिन कोई भी सामान नहीं मिला है। रात में जब उनके पिता का सामान की जानकारी मांगी गयी , तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला

Previous articleDream-11 बना IPL 2020″ का टाइटल स्पॉन्सर 
Next articleकेजीएमयू कर्मचारी सहित 10 की कोरोना से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here