न्यूज। नागालैंड में कोरोना वायरस महामारी के डेल्टा वेरिएंट के 93 केस अलग- अलग मरीजों में मिले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में कोविड-19 के कप्पा वेरिएंट के दो तथा अल्फा वेरिएंट का एक मामला सामने आया है। यह दावा राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी में नेशनल इंस्टीट््यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स (एनआईबीजी) की ओर से गुरुवार शाम को प्राप्त रिपोर्ट में होल जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट के दो और नमूनों के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं है। इतनी ज्यादा संख्या में डेल्टा वेरिएंट मिलने से लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जहां जहां डेल्टा वेरिएंट के मरीज मिले है। वहां पर उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तेजी से तैयारी कर रहा है।
स्वाथ्य विभाग के मुताबिक राज्य में डेल्टा वेरिएंट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो सकती है क्योंकि डेल्टा वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है।