लखनऊ। किंगं जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो थैरेपी विभाग के स्थापना दिवस समारोह में डॉक्टर सुधीर सिंह ने कहा कि ब्रोकी थेरेपी से कैंसर का इलाज आसान हुआ है। इसमें नीडल के जरिए सीधे ट्यूमर तक पहुंचा जाता है फिर ट्यूब को नीडल से जोड़ दिया जाता है इसके जरिए रेडिएशन दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी रेडिएशन देने से देने के दौरान दूसरे अंगों में भी उसका असर पड़ता है इससे स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से ब्रोस्ट कैंसर प्रोस्टेट व मुंह के कैंसर का सटीक इलाज सम्भव है।
विभाग के प्रमुख डॉ नीरा ने कहा कि करीब 4 करोड रुपए की लागत से विभाग में सी-आरम विद फ्लैट पैनल मशीन से लिवर की बीमारियों की जांच व उसका इलाज आसान हो गया है उन्होंने बताया कि किडनी में पथरी गुर्दे में पथरी पीलिया आदि में इस मशीन से बेहतर जांच का इलाज किया जा सकता है उन्होंने बताया कि इस में खून की नलियों में छेड़छाड़ नहीं करनी पड़ती है।
रेडियो डायग्नोसिस विभाग की डॉक्टर सूची भट्ट ने कहा कि शौच के रास्ते पर होने वाले दर्द को लंबे समय तक नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। अगर डाक्टर से साझा नहीं करते हैं। इससे इलाज में दिक्कत आती है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया जा सकता है।