लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के प्रो. अरशद अहमद को यूपी चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क ाफ्रेंस में यंग आऊटस्टैडिंग टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष किसी सर्जन को चिकित्सा सेवा से जुड़े उत्कृष्ठ कार्य एवं शिक्षण के लिए प्रदान किया जाता है। इसके लिए केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने भी पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया।
यह काफ्रेंस आगरा में 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित की गयी थी। गत वर्ष 2017 में भी एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के द्वारा यंग सर्जन आफ द ईयर 2017 पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। बताते चले कि डा. अरशद पाइल्स, फिशर, फिस्टुला एवं अन्य ऐनोरेक्टल बीमारियों के अत्याधुनिक तकनीक से इलाज करने में महारत हासिल है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.