इस वीअाईपी अस्पताल में डाटा डिलीट, मरीज बेहाल

0
772

लखनऊ । सिविल अस्पताल स्थित पैथालॉजी विभाग की कंप्यूटरों तकनीकी गड़बड़ी होने से पिछले तीन माह की पैथालाजिकल जांच रिपोर्टे डिलिट हो गई। इस कारण शुक्रवार को अस्पताल में आए मरीजों को बिना जांच रिपोर्ट के बैंरग लौटना पड़ा तो उन्होंने हंगामा मचा दिया। काफी मरीजों की जांच रिपोर्ट न मिलने से लगभग आधा दर्जन से आपरेशन तक नहीं हो सके। अस्पताल प्रशासन का तर्क है कि शाम तक डिलिट डाटा वापस आ गया था।

Advertisement

अस्पताल में प्रतिदिन पांच से सात हजार मरीज ओपीडी में इलाज कराने आते हैं, इनमें से यहां के 450 बेड के अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती भी किया जाता है। इनमें लगभग तीन सौ से ज्यादा मरीजों को हीमेाग्लोबिन, यूरिन, शुगर, एलएफटी, क्रिटनिन आदि की पैथोलॉजी जांच लिखी जाती है, इन जांच होने के बाद पैथॉलाजी के कर्मियों द्वारा संबंधित जांचों रिपोर्ट कंप्यूटर में दर्ज किया जाता है। इसमें मरीज के नाम, पते और पर्चे के पंजीकरण नंबर को सर्च कंप्यूटराइज्ड जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है।

शुक्रवार की सुबह जब मरीज व तीमारदार पैथालॉजी में जांच रिपोर्ट के लिए लाइन लगाये खड़े तो काफी देर उन्हें रिपोर्ट नहीं दी गयी, तो उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस पर नाराज पैथालॉजी कर्मियों ने उन्हें टका सा जवाब दे दिया कि कंप्यूटर से जांच रिपोर्ट का डाटा डिलिट हो गया है। ऐसे में रिपोर्ट नहीं मिल सकेगी। यह सुनकर मरीज सन्न हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद सुरक्षागार्डो ने उन्हें बाहर भगा दिया।

डाटा डिलिट होने की बात सुनने के बावजूद अस्पताल आए तमाम मरीज जांच रिपोर्ट के इंतजार में घंटों बैठे रहे, लेकिन देर दोपहर तक जब कंप्यूटर की तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो सकी। सूत्रों की यकीन माने तो शुक्रवार को पैथोलॉजी में 224 मरीजों के सैंपल आए थे। वहीं तीन माह का डाटा डिलिट होने से जहां करीब 526 से ज्यादा मरीज बिना जांच रिपोर्ट लिए वापस लौटे गए। रिपोर्ट न मिलने पर कई मरीजों के आपरेशन भी नहीं हो पाये। अस्पताल निदेशक डॉ. हिम्मत सिंह दानू का कहना है कि कंप्यूटर में वॉयरस आने से ही 3 माह का डाटा डिलिट हुआ है। तकनीकी विशेषज्ञ गूगल पर सर्च कर डाटा वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं। उनका दावा है कि शाम तक डाटा मिल जाएगा। इससे ऑपरेशन व मरीजों के इलाज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleनया एक्ट मध्यम मरीजों के हित में नहीं
Next articleडाइट में कीड़ा, सीएम कार्याल ने तलब की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here