आईटीआई में गन मैन ने खुद को गोली मारी

0
798
Photo Source: Philippine News

लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में स्थित आईटीआई के गन मैन ने खुद को गोली मार ली। गोली उसके सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी और रिश्तेदार उसके चरित्र पर शक करते थे। इस कारण उसने खुद को गोली मार ली थी।
आशियाना के रविखण्ड बंगला बाजार निवासी ओमप्रकाश (52) सेना से रिटायर्ड थे। ओमप्रकाश पत्नी सरस्वती समेत तीन बच्चे शारदा, संदीप और प्रभात के साथ रहते थे। ओम प्रकाश सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले साढ़े तीन साल से अलीगंज के आईटीआई संस्थान में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत थे।

Advertisement

रविवार दोपहर ओम प्रकाश का शव संस्थान की छत पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के दाहिने पैर में प्लास्टिक सुतली बंधी थी जो घुमाकर उनकी लाइसेंसी रायफल के ट्रिगर से बंधी हुई थी। वही बंदूक से निकली गोली उसके सर को चीर कर पार हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाकर सीओ अलीगंज डॉ मीनाक्षी समेत अलीगंज इंस्पेक्टर मधुकांत मिश्रा और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गई। इंस्पेक्टर अलीगंज मधुकांत मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

पत्नी के शक ने छीन ली जिंदगी –

पूर्व नायक सूबेदार व सैनिक कल्याण निगम सिक्योरिटी के इंचार्ज एसएन पांडेय ने बताया कि मृतक उनसे अक्सर घर में होने वाले विवादों को साझा करता था। वह बताता था कि पिछले दो वर्षों से उसकी पत्नी उससे इस बात को लेकर विवाद कर रही है क्योंकि उसको शक है कि उसके स्थानीय निवासी एक महिला से अवैध सम्बन्ध है। वही पत्नी के शक से आहत होने की बात मृतक ने सुसाइड नोट में भी लिखी है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सरस्वती तुम अक्सर मुझ पर शक करती हो जबकि  मेरा किसी से कोई संबंध नही है। साथ ही मृतक ने यह भी लिखा है कि अब मैं तुम्हे और नही समझा सकता।

दो दिन पहले विवाद में परिवार ने था मारा –

सिक्योरिटी इंचार्ज एसएन पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले 17 फरवरी को मृतक का घर में विवाद हुआ था। 17 तारीख की शिफ्ट में जब मृतक ड्यूटी पर आया था तो उसने एसएन से विवाद की बात साझा की थी और बताया था कि घर में विवाद के दौरान बेटे प्रभात ने पत्नी और बेटी संग मिलकर उसको पीटा था। एसएन ने बताया कि मृतक बहुत दुखी था और बेटे द्वारा खुद पर हाथ उठाने को लेकर काफी आहत हुआ था।

Previous articleबच्चों में सफल रोबोटिक सर्जरी
Next articleवैज्ञानिक शोध में जुटे, क्या योग से बीमारियों का इलाज सम्भव?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here