लखनऊ । प्रदेश में लगातार अफवाहों का माहौल गर्म है। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद देश मे वाहन चालान शुल्क कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में ट्रैफिक नियमोंं का पालन न करने वालो को भारी भरकम शुल्क भरना पड़ रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 अभी लागू नहीँ हुआ है, पुराने यातायात नियमो के उल्लंघन के अनुसार ही जुर्माना वसूला जा रहा है। वही लखनऊ में कुछ लोगों का कहना है कि संशोधित हुआ मोटर व्हीकल एक्ट यूपी में लागू नहीं हुआ उसके बाद भी यहां पर बढ़े हुए चालान राशि के अनुसार चालान काटा जा रहा है जिसके बाद एसपी ट्रैफिक ने आम जनता समेत पुलिसकर्मियों को भी जागरूक करने और जानकारी प्रदान करने के लिए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताते हुए लखनऊ के एसपी ट्रैफिक पूर्णेदु सिंह ने बताया कि, राजधानी में पुराने यातायात नियमों के उल्लंघन के अनुसार ही शुल्क वसूला जा रहा है।
चौराहों पर तैनात यातायात को नियंत्रण करने वाले टीएसआई व सिपाही भी लोगो को पुराने नियम के अनुसार ही उल्लंघन शुल्क वसूल रहे है। कोई भी वाहन चालक भ्रमित न हो यातायात नियमो का पालन करते हुए उल्लंघन शुल्क के जुर्माने से बचे। राजधानी में ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.