लखनऊ। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए 37 लोग मंगलवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। शराब पीड़ित मरीजों की जानकारी मिलते ही ट्रामा सेंटर को हाई अलर्ट कर दिया गया। एम्बुलेंसों से पहुंच रहे मरीजों की डाक्टरों ने जांच के बाद एक की मृत घोषित कर दिया। जब कि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ मृतकों की कु ल संख्या ट्रामा सेंटर में तीन हो गयी। इसके साथ 35 बीमार को आपदा प्रबंधन वार्ड के अलावा छह गंभीर बीमार को क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है। ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी के अनुसार आठ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। छह मरीजों की डायलिसिस की जा रही है, कि डनी खराब होने के अलावा इनमें कई गंभीर मरीजों की रोशनी जाने का खतरा है। इनके होश में आने पर जांच कराई जाएगी। ट्रामा सेंटर कई पुलिस अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से बात -चीत की। इसके साथ ही कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली आैर डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शराब कांड के पीड़ितों को मंगलवार सुबह केजीएमयू के ट्रामा सेंटर 11.30 बजे के आस-पास एम्बुलेंस से आना सिलसिला शुरू हुआ। मरीजों के आने की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) प्रो. एसएन शंखवार और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सुरेश कुमार अन्य डाक्टरों की टीम के साथ पहुंचे। इन सभी ने शराब पीड़ित मरीजों को तत्काल आपदा प्रबंधन वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया। इसके साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इनकी जांच के लिए लग गयी। जांच में कजियापुर निवासी रामस्वरूप (50) को मृत घोषित कर दिया गया। वही देर शाम को इलाज के दौरान रविशंकर ने भी दम तोड़ दिया। जब कि निजी अस्पताल में इलाज करा रहे उमरी का हरीराम भी देर शाम ट्रामा सेंटर पहुंचा, उसकी हालत गंभीर थी आैर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। जांच में हालत बिगडती देख कर डाक्टरों ने कजियापुर के ही सुरेंद्र सिंह (65), सतीश (25) की डायलिसिस शुरू करा दी।
इसी तरह महारानीगंज के राकेश यादव (40) को भी ईएमटीसी वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं मुलुआपुर के फूल कुमार (35), पिपरी के निर्मल (35) को क्रिटकल केयर यूनिट में भेजा गया है। इसके अलावा कुतलुपुर के देवशरण (45), जंगली (45), तिलराम (45), उमरी के तिलकराम (35), सूरतगंज के पप्पू (35), महारानीगंज के राकेश (40), कजियापुर के सहज राम (36), दयाशंकर (27), कुन्नू (32), मनोज कुमार (27), विक्रम (35), कालू (50), छेदी प्रसाद (55), बाराबंकी के नेम कुमार (50), पिपरी के दयाराम (32), उमरी के कौशल किशोर (38), जीतेंद्र (40), अशोक निषाद (55), पप्पू (45), गया प्रसाद (42), शिवशंकर (30), राज कुमार (38), बुद्धू (45), सुलेश चंद्र (40), राजेश (22), रामू (30), प्रमोद (40), हरमन व लच्चीराम को आपदा प्रबंधन वार्ड व कैजुअल्टी वार्ड में रखा गया है। सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार ने बताया कि आठ मरीजों की हालत गंभीर है।
इनके होश में आने के बाद स्थिति साफ होगी। जांच में निर्मल की किडनी खराब होने की आशंका है उसकी डायलिसिस की जा रही है। इसी तरह सुरेंद्र, सतीश और राकेश की स्थिति भी गंभीर है। इनकी आंखों की रोशनी व किडनी के प्रभावित होने का खतरा है। अन्य मरीजों की हालत में सुधार है। ज्यादातर की आंखों की रोशनी बच गई है। ट्रामा सेंटर फैकल्टी प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि शराब पीड़ित मरीजों की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के साथ रेजीडेंट डाक्टर अन्य स्टाफ लगातार निगरानी रख रहा है। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के साथ पुलिस अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से जानकारी एकत्र की आैर उनका हाल चाल लिया। इसके साथ कुलपति प्रो. भट्ट ने शराब कांड से पीडि़त मरीजों का इलाज के लिए सभी दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.