लखनऊ। राजधानी में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची को शराब की बोतले भी मिलीं हैं। जांच के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
पुलिस के मुताबिक, सीतापुर के मिश्रिख कमईपुर, औरगांबाद निवासी संजय उर्फ संजू ने बताया कि उसके पिता बुद्वा (60) राजधानी के पीजीआई क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते थे। इनके साथ जमाल भी काम करता था। बताया जा रहा है कि दोनों पीजीआई क्षेत्र में रहते भी थे। बीती रात दोनों खाना खाकर सो गये थे।
मौके पर मिली शराब की बोतलें
रविवार सुबह वह उठे नहीं तो आस-पास के लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। इस पर देखा कि दोनों मृत हालत में पड़े हुए थे। यह देख वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों मजदूर शनिवार शाम खाना खाने से पहले शराब पी थी। मौके पर शराब की बोलते भी मिलीं थीं। इससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने से दोनों की जान गई है। हालांकि पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।