जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू मूसा बताया जाता है जिसके पास से काफी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है।
आरोपी आतंकी जकीउर रहमान लखवी का भतीजा है –
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में स्थित हाजीन में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक कमांडर ढेर हो गया है। खबरों के अनुसार मारा गया आतंकी अबू मूसा लश्कर के प्रमुख कमांडर व मुंबई हमले के आरोपी आतंकी जकीउर रहमान लखवी का भतीजा है। पुलिस के अनुसार उन्हें बांदीपुरा इलाके के हाजी गांव के खोसा मोहल्ला में एक घर के अंदर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
इसके बाद 13 राष्ट्रीय रायफल्स और राज्य पुलिस के एसओजी के जवानों ने मिलकर घर को घेर लिया। सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद काफी देर तक मुठभेड़ चली जिसमें यह आतंकी मारा गया।