जांच में फेल मेडिकल स्टोर से जब्त इंजेक्शन

0
695

लखनऊ। अमीनाबाद स्थित निजी मेडिकल स्टोर में जब्त किये इंजेक्शन जांच में फेल होने का खुलासा अलीगंज स्थित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला की रिपोर्ट में हुआ है। अप्रैल महीने में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर इंजेक्शन का नमूने जांच के लिए एकत्र किया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये है।

Advertisement

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में एफएसडीए की टीम ने अमीनाबाद स्थित निजी मेडिकल स्टोर में छापेमारी में तैनात कर्मचारी लाइसेंस नहीं दिखा सके थे। तत्काल स्टोर को बंदा करा दिया था आैर सात लाख 81 हजार रुपये की दवाएं जब्त कर ली गयी थी। ड्रग इंस्पेक्टर के छापे के दौरान तीन तरह की दवाओं के नमूने एकत्र किए गए थे। नमूनों को जांच के लिए अलीगंज स्थित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला में भेजा गया था। 30 अगस्त को रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीजों को लगाया जाने वाला इंजेक्शन डेका 200 फेल पाया गया। दवा में जिस केमिकल होने का दावा किया गया। इस रसायन की पुष्टि इंजेक्शन में नहीं हो सकी है।

यही नहीं डेका 200 इंजेक्शन का बैच नम्बर एफ00907 भी जांच में नकली साबित हुआ है। इस बैच की दवा फिलहाल किसी दूसरे स्टोर में नहीं मिली हैं। बताते चले कि बिना लाइसेंस दवाओं की बचेने के आरोप में स्टोर पहले ही सील किया जा चुका है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहायर एंटीबायोटिक से बिगड़ रहा लाइन ऑफ ट्रीटमेंट
Next articleनहीं चल पा रहा आग बुझाने का टैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here