जनपथ मार्केट को पूरी तरह किया गया सैनिटाइज

0
667

लखनऊ। लखनऊ के हजरतगंज स्थित जनपथ मार्केट को नगर निगम ने शनिवार को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया।
इस मार्केट में पिछले दिनों हिन्दी फिल्मों की गायिका कोनिका कपूर गयी थी जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये है। गायिका में शुक्रवार को कोरोना वायरस पॉजटिब पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को हजरतगंज, महानगर, विकास नगर के बाजारों को 23 मार्च या अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किये है।
शुक्रवार को व्यापारी संगठनों तथा प्रशासन के अधिकारियों ने हजरजगंज के अलावा राजधानी की सबसे व्यस्तम अमीनाबाद बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया।

Advertisement

जनपथ इलाके में बाजार के इलावा कई सरकारी और अर्धसरकारी आफिस है जिन्हें बंद रखा गया है। पूरे क्षेा को सैनिटाइज किया गया है। लंदन से कोरोना वायरस पॉजिटिव गायिका कनिका कपूर मुम्बई लैंड करने के बाद लखनऊ पहुंची थी। इस दौरान लखनऊ में कई पार्टियों में शिरकत करने साथ कानपुर में अपने मामा के घर गयी थीं। लंदन से लौटने के बाद कनिका ने लगातार लोगों से संपर्क बनाए रखा था और उन्होंने इस दौरान कुछ पार्टियों में भी शिरकत की थी। इस मामले में लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी 188, 269, 270 में ये एफआईआर दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, गौतमबुधनगर (नोएडा) तथा कानपुर को पूरी तरह सैनिटाइज करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लखनऊ, नोएडा और कानपुर शहर को सैनिटाइज किया जाएगा। नगर विकास विभाग द्वारा शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्कूलों व कॉलेजों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। स्कूलों व कॉलेजों के प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि 2 अप्रैल तक प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टॉफ भी विद्यालय नहीं आएंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआयुष आरोग्य केंद्र के लिए केंद्र की मंजूरी
Next articleकोरोना से अब तक 13,546 मौतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here