लखनऊ। जापान में बना प्रदेश का पहला 22 हेडर लाइव माइक्रोस्क ोपी यूनिट गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लगने जा रहा है। सोमवार को लोहिया संस्थान के पैथालॉजी विभाग में आैपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। इस खास माइक्रोस्कोपी यूनिट में एक साथ 22 माइक्रोस्कोप इंवस्टिगेशन कर सकेंगे।
लोहिया संस्थान के डीन व पैथालॉजी विभाग के प्रमुख डा. प्रद्युम्न सिंंह का दावा है कि जापान में बना 22 हेडर लाइव माइक्रोस्कोप यूनिट है।
यह प्रदेश का पहला 22 हेडर लाइव माइक्रोस्कोप यूनिट कहा जाएगा। इस माइक्रोस्कोप के माध्यम से मेडिकोज का प्रशिक्षण व टीचिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग डिस्कशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस माइक्रोस्कोप यूनिट किसी भी समय स्लाइड को एक साथ 22 लोग मानिटर कर सकेंगे। अभी तक पांच या दस हेडर तक माइक्रोस्कोप यूनिट मेडिकल कालेजों में होते है।
उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार के माइक्रोस्कोप यूनिट का चंडीगढ़ में प्रयोग करने की जानकारी है।