लोहिया संस्थान में लगेगा जापान का 22 हेडर लाइव माइक्रोस्कोपी यूनिट

0
242

लखनऊ। जापान में बना प्रदेश का पहला 22 हेडर लाइव माइक्रोस्क ोपी यूनिट गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लगने जा रहा है। सोमवार को लोहिया संस्थान के पैथालॉजी विभाग में आैपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। इस खास माइक्रोस्कोपी यूनिट में एक साथ 22 माइक्रोस्कोप इंवस्टिगेशन कर सकेंगे।

Advertisement

लोहिया संस्थान के डीन व पैथालॉजी विभाग के प्रमुख डा. प्रद्युम्न सिंंह का दावा है कि जापान में बना 22 हेडर लाइव माइक्रोस्कोप यूनिट है।

यह प्रदेश का पहला 22 हेडर लाइव माइक्रोस्कोप यूनिट कहा जाएगा। इस माइक्रोस्कोप के माध्यम से मेडिकोज का प्रशिक्षण व टीचिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग डिस्कशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस माइक्रोस्कोप यूनिट किसी भी समय स्लाइड को एक साथ 22 लोग मानिटर कर सकेंगे। अभी तक पांच या दस हेडर तक माइक्रोस्कोप यूनिट मेडिकल कालेजों में होते है।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार के माइक्रोस्कोप यूनिट का चंडीगढ़ में प्रयोग करने की जानकारी है।

Previous articleबर्न के घाव ठीक करने में मछली करेंगी इस तरह हेल्प
Next articleKgmu में बोनमेरो प्रत्यारोपण प्रोग्राम जल्द होगा शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here