जीवन को सुरक्षित करता है टीकाकरण

0
765
Rubella vaccine with syringe for injection

लखनऊ – चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूएनडीपी , लायन, रोटरी तथा आई एपी के सहयोग से आज मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीजिल्स-रूबेला अभियान का शुभारम्भ 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे।

Advertisement

कार्यशाला में मिशन निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि टीकाकरण बच्चों के जीवन और भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे कारगर और किफायती तरीका है। सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत उनका पूरा प्रयास है कि जीवन को सुरक्षित करने वाली वैक्सीन का लाभ हर बच्चे तक पहुंचे। इस दिशा में अभी हाल ही में शुरू की गयी मीजिल्स-रूबेला वैक्सीन को अभियान के तहत स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और दुर्गम क्षेत्रों तक निःशुल्क मुहैया कराना लक्ष्य पाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस मौके पर यूनिसेफ इंडिया के अमित मेहरोत्रा ने जोर देते हुए कहा कि पोलियो के खिलाफ जंग में मीडिया ने यूनिसेफ का लम्बे समय तक भरपूर सहयोग किया है। अब हम मीडिया से यह सहयोग चाहते हैं कि वह सुनिश्चित करे कि देश के सभी बच्चों को टीकाकरण का लाभ मिल सके, भले ही वह किसी भी क्षेत्र में रहते हों। टीकाकरण बच्चों का जीवन बचाने के लिए ही नहीं बल्कि एक स्वस्थ और उत्पादक भविष्य देने के लिए भी बहुत ही सस्ती सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवा है। वैक्सीन के सम्बन्ध में बताते हुए नियमित टीकाकरण,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने कहा कि भारत सन 2020 तक मीजिल्स के उन्मूलन और रूबेला, जन्मजात रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) के नियंत्रण के लिए संकल्पबद्ध है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए. पी. चतुर्वेदी ने राज्य में शुरू हो रहे मीजिल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके तहत प्रदेश के 75 जिलों के लगभग 8 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके साथ ही यह मीजिल्स वैक्सीन की जगह लेगी जो की अभी 9-12 माह और 16-24 माह के बच्चों को दी जाती है।
डब्ल्यूएचओ से डॉ. मधुप बाजपेयी ने कहा कि भारत पहले ही बड़ी चेचक, पोलियो, मातृ व नवजात टेटनस को हराने में सफल रहा है। मीजिल्स के खिलाफ छेड़ी गई इस जंग में सफलता मिलने के साथ ही यह हमें अन्य स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को प्राप्त करने में भी सहयोग करेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleवो गंज की मस्ती आैर चौक की लस्सी…..
Next articleमधुमेह के असरदार प्रबंधन के लिए स्वस्थ,सक्रिय जीवनशैली महत्वपूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here